Australia vs England 2021-22: अक्सर ही क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने या उनका ऑटोग्राफ लेने का मौका ढूंढते नज़र आते हैं। क्रिकेट्स भी अपने फैंस को अपनी निशानी देना काफी पसंद करते हैं। लेकिन मैदान पर कई बार ऐसे जूनुनी फैंस भी आ जाते हैं, जो खिलाड़ियों से अलग ही अंदाज में फोटो खिंचवाते या ऑटोग्राफ लेते दिख जाते हैं। ऐसा ही एक फैन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान भी देखने को मिला, जिसने अपने सिर पर ही जैक लीच का ऑटोग्राफ ले लिया।
दरअसल, इंग्लैंड की बॉलिंग के दौरान जब इंग्लिश स्पिन गेंदबाज जैक लीच बॉउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तभी एक फैन ने उनसे ऑटोग्राफ मांगा। जैक लीच जब उस फैन को ऑटोग्राफ देने के लिए आगे बढ़े तब उसने अपना सिर आगे कर दिया, जिसके बाद जैक लीच ने उसके सिर पर ही अपना ऑटोग्राफ दिया। इस घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर जैक लीच का ये फैन और उनका ऑटोग्राफ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Jack Leach giving sign on a fan's head. #AshesTest #ASHES #CricketTwitter pic.twitter.com/wHO34dANhp
— Sumit Panchal (@SumitCricCrazy) January 5, 2022
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की अजय बढ़त बना रखी है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम सीरीज में अब अपनी इज्जत बचाने के लिए मैदान पर उतरी है।