इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच का नतीजा कुछ भी हो लेकिन फैंस को ऋषभ पंत ने जो एंटरटेन किया है उसे वो शायद सालों साल याद रखेंगे। पंत ने पहली पारी में 146 रनों की आतिशी पारी खेलने के साथ ही दूसरी पारी में भी 57 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और इस मैच में 200 रन भी पूरे कर लिए।
इस मैच में वैसे तो पंत ने सभी इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई की लेकिन पहली पारी में जिस तरह से वो स्पिनर जैक लीच के पीछे पड़े उसने मैच को पूरी तरह से बदल दिया। पहली पारी में अगर जैक लीच के आंकड़े देखें तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि पंत ने उनका क्या हाल किया। लीच ने पहली पारी में सिर्फ 9 ओवर गेंदबाजी की और 7.90 की इकॉनमी रेट से 71 रन लुटवा दिए।
इसके बाद फैंस दूसरी पारी में भी पंत और लीच की टक्कर का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन इस टक्कर को देखने के लिए फैंस को काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा औऱ जब इंग्लिश कप्तान की हर चाल पंत के खिलाफ बेकार नजर आई तो उन्होंने लीच को गेंदबाज़ी दी लेकिन इस बार पंत लीच के सामने फ्लॉप रहे। लीच पारी का 63वां ओवर कर रहे थे और पंत ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी किस्मत खराब रही।
Jack leach has the last laugh #pant #root #kohli #indvseng pic.twitter.com/OOF5jVGeF8
— Kohli 18 & devilliers 17 (@Maksiwoql) July 4, 2022