New Zealand ODI Squad For Tri-Series In Pakistan: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली वनडे ट्राई सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह ट्राई सीरीज खेली जानी है, जिसमें तीसरी टीम साउथ अफ्रीका की है। न्यूजीलैंड टीम में तेज गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया गया है।
30 साल के डफी जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं, उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन के बैकअप के तौर पर टीम में चुने गए। बता दें कि फर्ग्यूसन फिलहाल इंटरनेशनल लीग टी-20 में डेजर्ट वाइपर्स की टीम के लिए खेल रहे हैं औऱ यह टूर्नामेंट 10 फरवरी तक खेला जाएगा।
डफी ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में काफी प्रभावित किया था। पांच लिमिटेड ओवर मैच में उन्होंने 12 विकेट अपने खाते में डाले थे औऱ टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। वह सोमवार (3 फरवरी) को न्यूजीलैंड की टीम के साथ पाकिस्तान रवाना होंगे।