भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में जैकब डफी की शानदार रिफ्लेक्सेस चर्चा में आ गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शुरुआती झटके जल्दी ही लग गए और इसी दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरा। डफी ने तेज़ रफ्तार से आती गेंद पर बिजली जैसी फुर्ती दिखाते हुए कॉट एंड बोल्ड कर बड़ा विकेट अपने नाम किया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 28 जनवरी को ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे और टिम सेफर्ट की शतकीय साझेदारी के दम पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े और भारत को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया। कॉनवे ने 23 गेंदों में 44 रन की तेज पारी खेली, जबकि सेफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन बनाकर अर्धशतक जड़ा। अंत में डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।