Advertisement

पुरुष इंटरनेशनल मैच में पहली बार थर्ड अंपायर की भूमिका में होगी महिला

दुबई, 15 जनवरी | पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एक महिला तीसरे अंपायर की भूमिका में होगी। वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच में तीसरे अंपायर की

Advertisement
Jacqueline Williams
Jacqueline Williams (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2020 • 04:38 PM

दुबई, 15 जनवरी | पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एक महिला तीसरे अंपायर की भूमिका में होगी। वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगी। 43 साल की जमैकी की रहने वाली यह महिला सीरीज के तीनों मैचों में यह जिम्मेदारी निभाएंगी। सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2020 • 04:38 PM

आईसीसी ने जैकलीन के हवाले से लिखा है, "मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है और मैं पुरुष इंटरनेशनल मैच में इस टीवी अंपायर के रोल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैंने पुरुष मैचों में पहले भी अंपायरिंग की है लेकिन यह पहली बार होगा जब मैं पुरुषों के किसी इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करूंगी वो भी वेस्टइंडीज के।"

Trending

उन्होंने इसके लिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "मैं इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने इतने वर्षो तक मेरा समर्थन किया और मैं चाहती हूं कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा महिला अंपायर आगे आएं।"
 

Advertisement

Advertisement