Ravindra Jadeja Bizarre Dismissal: गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मार्को यान्सेन की बाउंसरों ने टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। इसी दौरान रवींद्र जडेजा एक बेहद अजीब तरीके से आउट हुए, जिसे देखकर खुद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी चौंक गए। जडेजा ने आउट होने के बाद दर्द दिखाकर बचने की कोशिश भी की, लेकिन डीआरएस ने सारा मामला साफ कर दिया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में सोमवार(14 नवंबर) को तीसरे दिन मार्को यान्सेन ने टीम इंडिया पर जोरदार हमला किया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 489 रन पर खत्म होने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ पहले ही दबाव में थे, और तभी यान्सेन ने अपनी तेज बाउंसरों से पूरा मैच ही पलट दिया। इसी रफ्तार के बीच आया एक ऐसा विकेट जिसने सभी को चौंका दिया और वो था रवींद्र जडेजा का बेहद अजीबोगरीब आउट।
रिषभ पंत के आउट होने के बाद 6 नंबर पर जडेजा क्रीज़ पर नए-नए आए थे और जैसे ही यान्सेन ने 45वें ओवर की पहली बाउंसर फेंकी, गेंद अजीब तरह से उछली। जडेजा खुद को बचाते हुए पीछे मुड़े, गेंद सीधे उनके कंधे पर लगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। कंधे से टकराकर गेंद जडेजा के पीछे निकले बैट से लगी और सीधी स्लिप में तैरती हुई चली गई। स्लिप फील्डर ने आराम से कैच पकड़ लिया और अफ्रीकी खिलाड़ी जश्न में डूब गए।