Ravindra Jadeja, Sai Sudharsan Relay Catch: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन सबसे शानदार फील्डिंग मोमेंट तब आया जब रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने मिलकर एक रिले कैच पकड़ा, जिसे देखकर सारे क्रिकेट फैन खुश हो गए। जेमी स्मिथ, जो अर्धशतक के करीब थे, एक खराब शॉट खेल बैठे लेकिन असली कमाल फील्डर्स का था। जिसने स्मिथ और हैरी ब्रूक के बीच 73 रन की तेज़ साझेदारी को तोड़कर भारत ने इंग्लैंड को झटका दिया।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ जब क्रीज़ पर आए, तब कप्तान बेन स्टोक्स आउट होकर लौट चुके थे। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और हर खराब गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। स्मिथ 40 रन पर खेल रहे थे और हाफ सेंचुरी के पास थे, तभी आया 80वां ओवर। प्रसिध कृष्णा ने कप्तान शुभमन गिल की प्लानिंग के तहत शॉर्ट बॉल फेंकी। स्मिथ पुल शॉट खेलने गए लेकिन सही टाइमिंग नहीं हुई गेंद पहुंची डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे जडेजा के पास। इससे पहले जडेजा से एक आसान कैच छुट चुका था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
जडेजा ने बाउंड्री के पास जबरदस्त कैच पकड़ा, लेकिन देखा कि पैर बाउंड्री से बाहर जा सकते हैं। बिना वक्त गंवाए उन्होंने गेंद हवा में फेंकी, और वहां खड़े साई सुदर्शन ने पूरी सतर्कता से कैच पूरा कर लिया। इस रिले कैच से जेमी स्मिथ की पारी 52 गेंदों में 40 रन पर खत्म हुई। साथ ही इंग्लैंड की स्मिथ और हैरी ब्रूक के बीच 73 रन की साझेदारी भी टूट गई।