ओवल टेस्ट के पहले दिन जोश टंग की गेंदबाज़ी ने भारतीय बल्लेबाज़ों की मुश्किलें बढ़ा दीं। एक जैसी लाइन और लेंथ पर फेंकी गई गेंदों पर दो अहम विकेट गिर गए, जिससे टीम इंडिया की पारी को झटका लगा। खास बात ये रही कि दोनों बल्लेबाज़ लगभग एक ही अंदाज़ में आउट हुए। इस मोमेंट ने मैच का रुख पलटने का संकेत दे दिया। अब देखना होगा कि बाकी बल्लेबाज़ कैसे संभालते हैं मोर्चा।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी और सबसे अहम मुकाबला गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के स्टैंड-इन कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो फिलहाल सही साबित होता दिख रहा है।
हालांकि, पहले दिन का खेल बारिश से काफी प्रभावित रहा। पहले दो सेशन में सिर्फ 29 ओवर का ही खेल हो पाया, लेकिन तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने तेज़ गेंदबाज़ी से मैच का रुख मोड़ दिया। भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ साई सुदर्शन अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन जोश टंग की एक बेहतरीन डिलीवरी पर उनका बल्ला चूक गया। 36वें ओवर की चौथी गेंद गुड लेंथ पर थी, जो पिच पर गिरने के बाद सीधी हुई और साई के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों में चली गई। सुदर्शन 108 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए।