Ravindra Jadeja Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शतक ठोक चुके हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने न सिर्फ शानदार शतक जड़ा बल्कि एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस पारी के दम पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास रच दिया। वहीं भारत इस मैच में अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 286 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर चुका है।
रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दूसरे दिन अपने करियर का छठा शतक ठोका। उन्होंने 126वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ जडेजा भारत के तीसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छह शतक और छह बार पांच विकेट झटके हों। उनसे पहले सिर्फ कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ही यह कमाल कर पाए थे।
कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट में 8 शतक और 23 बार पांच विकेट लिए थे। वहीं आर. अश्विन ने 106 टेस्ट में 6 शतक और 37 बार पांच विकेट हासिल किए। अब जडेजा ने 86 टेस्ट में 6 शतक और 15 बार पांच विकेट लेकर इस खास क्लब में जगह बना ली है।