भारत ने पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 75 रन से दी मात साथ ही सीरी ()
चेन्नई, 20 दिसम्बर। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पांचवें मैच के पांचवें दिन मंगलवार को इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में सभी विकेट पाचंवें दिन ही लिए इसी के साथ उसने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर 4-0 से अपना कब्जा जमाया है।
कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें
इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने लोकेश राहुल 199 के बाद करुण नायर की नाबाद 303 रनों की पारी की बदौलत अपनी पहली पारी सात विकेट पर 759 रनों पर घोषित कर दी थी और इंग्लैंड पर 282 रनों की बढ़त ले ली थी। इंग्लैंड बढ़त को उतार नहीं पाई और अपनी दूसरी पारी में 207 रनों पर ढेर हो गई।