Ravindra Jadeja Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है, और कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसी मुकाबले में रविंद्र जडेजा के पास एक बड़ा मौका है इतिहास रचने का। जडेजा अगर सिर्फ 10 रन और बना लेते हैं तो वह भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव की उस स्पेशल लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिसमें दुनिया के सिर्फ तीन दिग्गज ऑलराउंडर हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार(14 नवंबर) से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में जडेजा को सिर्फ 10 रन की दरकार है टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने के लिए। ऐसा करते ही वह इतिहास रच देंगे।
जी हाँ, जडेजा 4000 रन और 300 से ज्यादा विकेट पूरे करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ दिग्गज ऑलराउंडर भारत के कपिल देव, इंग्लैंड के इयान बॉथम और न्यूजीलैंड के डैनियल वेटोरी ही कर पाए हैं।