Cricket Image for IPL Auction 2022 : वसीम जाफर ने कहा, 'दिल्ली कैपिटल को डेविड वॉर्नर मिल गए सस्ते' (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के तेजतर्रार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को शनिवार को बेंगलुरु में आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल (डीसी) ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया। हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने वार्नर की कीमत को लेकर अलग टिप्पणी की है। जाफर को लगता है कि फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को सस्ते में पाया और इसकी तुलना सरोजिनी नगर बाजार-स्तरीय सौदेबाजी से की।
जाफर ने लिखा, "दिल्ली के लोग सौदेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन डेविड वार्नर को सिर्फ 6.25 करोड़ में लाना सरोजिनी नगर बाजार स्तर का सौदा था।"
जाफर की पोस्ट ने तुरंत ध्यान आकर्षित किया और एक यूजर ने इसे सबसे सस्ती बोली करार दिया।