Marsh one day Cup: ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत मार्श वन डे कप से हो चुकी है। टूर्नामेंट के चौथे मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया का सामना तस्मानिया से हुआ। साउथ ऑस्ट्रेलिया के बैटर जैक लेहमन ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और इस पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिसने सभी को चकित कर दिया। जैक लेहमन तस्मानिया के स्पिनर जारोड फ्रीमैन का सामना कर रहे थे, जिनकी लेंथ बॉल को लेहमन ने स्कूप करने की कोशिश की।
लेकिन, गेंद उनके बल्ले के पिछले हिस्से से टकराई और विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री की तरफ निकल गई। इस शॉट के बाद कमेंटेटर रोमांचित थे और उनकी आवाज में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। उन्होंने इसे 360 डिग्री शॉट कहा, और इसकी तुलना मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स से कर डाली।
पूर्व खिलाड़ी और कोच और जैक लेहमन के पिता, डैरेन लेहमैन ने भी अपने बेटे द्वारा खेले गए इस शॉट पर रिएक्शन दिया है। डैरेन लेहमैन ने इस वीडियो पर हंसने वाली इमोजी पोस्ट की है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए डैरेन लेहमन ने शानदार क्रिकेट खेला। लेहमन ने 38.96 की औसत से 3078 एकदिवसीय रन बनाए, और 44.95 की औसत से 1798 टेस्ट रन बनाए।
— Darren Lehmann (@darren_lehmann) September 28, 2022