साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट से ये खिलाड़ी हुआ बाहर, जलज सक्सेना को मिला मौका
तिरुवनंतपुरम, 8 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ यहां खेले जाने वाले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए कृष्णप्पा गौतम की जगह जलज सक्सेना को इंडिया-ए टीम में शामिल किया है।...
तिरुवनंतपुरम, 8 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ यहां खेले जाने वाले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए कृष्णप्पा गौतम की जगह जलज सक्सेना को इंडिया-ए टीम में शामिल किया है। कर्नाटक के ऑलराउंडद गौतम फिल्हाल अस्वस्थ्य हैं और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। इस मैच के लिए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है।
गिल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन वह अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं। अब जबकि वह यहां अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेंगे, तो उनका ध्यान अच्छे प्रदर्शन के जरिए चयनकर्ताओं को आकर्षित करना होगा।
Trending