140 करोड़ की आबादी वाले भारत में हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो भारत के लिए क्रिकेट खेल सके लेकिन कई बार कुछ टैलेंटेड और लगातार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को भी ये सौभाग्य नहीं मिल पाता है और इस लिस्ट में एक नाम ऑलराउंडर जलज सक्सेना का भी है जिनके शानदार आंकड़े देखने के बाद आप भी कहेंगे कि आखिर वो भारत के लिए अपना डेब्यू तक क्यों नहीं कर सके?
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में केरल और महाराष्ट्र के बीच 2025-26 रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन भी जलज को लेकर ही एक अजीब मामला देखने को मिला। इस घटना में पूर्व नेशनल सेलेक्टर और मौजूदा कमेंटेटर सलिल अंकोला, चेतन शर्मा शामिल थे। सक्सेना तब बैटिंग करने आए थे जब महाराष्ट्र एक समय 18/5 पर सिमटने के बाद मुश्किल में था।
हालांकि, सक्सेना ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर महाराष्ट्र को संभाला। इसी बीच, स्क्रीन पर एक डेटा आया, जिसमें दिखाया गया कि सक्सेना फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 7000 रन और 400 विकेट का अनोखा डबल हासिल करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय क्रिकेटर थे। उनके इस स्टैट से इम्प्रेस हुए अंकोला ने कहा कि ये "बहुत हैरानी की बात" है कि इतने शानदार ऑल-राउंड नंबरों के बावजूद सक्सेना कभी भारत के लिए नहीं खेले। चेतन ने, अंकोला के कमेंट का जवाब मजाकिया अंदाज में दिया।