ग्लैन फिलिप्स बेहतरीन अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर जमैका तलावास ने क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 18वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 37 रनों से हरा दिया। जमैका के 147 रनों के जवाब में सेंट किट्स की टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ 110 रनों पर ही ढेर हो गई। फिलिप्प को उनके विजयी अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जमैका की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और सेंट किट्स की छह मैचों में पांचवीं हार है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज ग्लैन फिलिप्स ने 61 गेंदों में 2 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली। फिलिप्स एक छोर पर डटे और दूसरी तरफ थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। उनके अलावा जर्मेन ब्लैकवुड ने 27 रन के साथ दूसरे टॉप स्कोरर रहे।