जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बने, एक और खास रिकॉर्ड भी बनाया
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। एंडरसन ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक (Alastair...
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। एंडरसन ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक (Alastair Cook) को पछाड़कर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
एंडरसन अपने टेस्ट करियर का 162वां मुकाबला खेल रहे हैं, वहीं 2018 में संन्यास ले चुके कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 मैच खेले थे। इसके साथ ही इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसके लिए सबसे ज्यादा मैच एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज ने खेले हैं।
Trending
James Anderson (162) becomes England's most capped Test player, going past Alastair Cook (161).
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 10, 2021
This makes England the only team now whose list of most capped Test players is led by a specialist pace bowler.#ENGvNZ
एंडरसन 38 साल की उम्र में भी अपनी गेंदबाजी से सबको लगातार प्रभावित कर रहे हैं। 30 की उम्र के बाद उनकी गेंदबाजी में गजब धार देखने को मिली है। 30 की उम्र से पहले एंडरसन ने 71 टेस्ट मैच खेलकर 268 विकेट हासिल किए थे, वहीं 30 के बाद एंडरसन ने 90 टेस्ट खेले औऱ 348 विकेट चटकाए। (आंकड़े 9 जून तक के)।
इसके अलावा गेंदबाजी में भी पहली गेंद डालते ही अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 300 पारियों में गेंदबाजी करने पहल खिलाड़ी बन जाएंगे।
In all possibility during this match, James Anderson will become the FIRST player to bowl in 300 Test innings.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 10, 2021
Most innings bowled in Test cricket:-
299* - James Anderson
273 - Shane Warne
272 - Jacques Kallis
270 - Stuart Broad
243 - Glenn McGrath#ENGvNZ