England vs SouthA Africa 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने गुरुवार (25 अगस्त) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया। एंडरसन का इंग्लैंड की सरजमीं पर 100वां टेस्ट मैच हैं। वह अपने देश में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं।
2003 में डेब्यू करने वाले एंडरसन ने करियर का यह 174वां मुकाबला है और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट) के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
अपने देश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर तेंदुलकर हैं, जिन्होंने भारत में 94 टेस्ट मैच खेले थे और विदेशी सरजमीं पर 106 टेस्ट मैच। 92 मैच के साथ रिकी पोंटिंग तीसरे और स्टुअर्ड ब्रॉड 90 मैच के साथ इल लिस्ट में चौखे नंबर पर काबिज हैं।
James Anderson becomes the first ever cricketer to play 100 Tests in a single country.#ENGvSA
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 25, 2022