19 अगस्त,(CRICKETNMORE)। कप्तान विराट कोहली (97) और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे (81) की शानदार पारियों की बदौलत ट्रेंट ब्रिज मैदान पर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए। स्टम्प्स तक अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ऋषभ पंत 32 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या (18) को 87वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।
दिन की आखिर गेंद पर पांड्या ने आउट कर जेम्स एंडरसन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। पांड्या का विकेट भारत के खिलाफ उनका 100वां विकेट था।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS