Advertisement

VIDEO: विराट कोहली को आउट करते ही गरजे जेम्स एंडरसन, जो रूट ने चूमा कंधा

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सभी को जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच होने वाले बैंटर का इंतजार था।

Advertisement
Cricket Image for James Anderson Dismiss Indian Captain Virat Kohli Watch Video
Cricket Image for James Anderson Dismiss Indian Captain Virat Kohli Watch Video (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 25, 2021 • 04:46 PM

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सभी को जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच होने वाले बैंटर का इंतजार था। हालांकि, यह बैंटर ज्यादा देर तक नहीं चल सका और जेम्स एंडरसन ने 7 रने के स्कोर पर भारतीय कप्तान को चलता कर दिया। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 25, 2021 • 04:46 PM

विराट कोहली एक बार फिर एंडरसन के सामने बेबस नजर आए और अपना विकटे गंवा दिया। एंडरसन द्वारा फेंके जा रहे 11 वें ओवर की पांचवी गेंद ऑफ स्‍टंप के करीब से निकली जिसे समझने में कोहली पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। कोहली ने ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग मिस कर गए और गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लगकर बटलर के हाथों में पहुंच गई।

Trending

विराट कोहली को आउट करने के बाद जेम्स एंडरसन का रिएक्शन देखने लायक था। एंडरसन खुशी के मारे गरज उठे थे वहीं अपने दिग्गज खिलाड़ी को ऐसा करता देखकर उनके कप्तान जो रूट ने खुशी से एंडरसन का कंधा चूम लिया था। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

विराट कोहली का यह फैसला गलत साबित हुआ और एक के बाद एक केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली की जगह डेविड मलान को शामिल किया है।

Advertisement

Advertisement