जेम्स एंडरसन ने 600 विकेट पूरे कर बनाया अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे कोई तोड़ना नहीं चाहेगा
जेम्स एंडरसन पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन तीसरी पारी में में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट कर इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास
जेम्स एंडरसन पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन तीसरी पारी में में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट कर इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
एंडरसन से पहले कोई भी तेज गेंदबाज 600 का आंकड़ा नहीं छू सका था। मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही एंडरसन से पहले 600 का आंकड़ा छू सके थे, लेकिन यह तीनों स्पिनर हैं।
Trending
हालांकि एंडरसन ने इस दौरान एक अनाचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट में ज्यादा मैच खेलकर 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने करियर के 156वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया है।
टेस्ट में सबसे तेज 600 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 101 टेस्ट मैचों में यह आंकड़ा छुआ था। इसके बाद 124 मैचों के साथ भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे और 126 मैचों के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न तीसरे नंबर पर हैं।एंडरसन ने वॉर्न के मुकाबले 30 टेस्ट मैज ज्यादा खेलकर 600 विकेट पूरे किए हैं।
उम्र के हिसाब से भी एंडरसन इस लिस्ट में सबसे नीचे हैं। उन्होंने 38 साल 26 दिन की उम्र में यह कारनामा किया