James Anderson (Twitter)
जेम्स एंडरसन पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन तीसरी पारी में में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट कर इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
एंडरसन से पहले कोई भी तेज गेंदबाज 600 का आंकड़ा नहीं छू सका था। मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही एंडरसन से पहले 600 का आंकड़ा छू सके थे, लेकिन यह तीनों स्पिनर हैं।
हालांकि एंडरसन ने इस दौरान एक अनाचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट में ज्यादा मैच खेलकर 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने करियर के 156वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया है।