Advertisement
Advertisement
Advertisement

जेम्स एंडरसन ने बनाई श्रीलंका के खिलाफ रणनीति, स्पिन गेंदबाजों के लिए कही ये बात

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं और उन्हें आशा है कि दो मैचों की सीरीज के दौरान रिवर्स स्विंग उनके लिए काफी कारगर साबित होगी। एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में

IANS News
By IANS News January 05, 2021 • 20:36 PM
Image of Cricketer james Anderson
Image of Cricketer james Anderson (James Anderson (Image Source: Google))
Advertisement

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं और उन्हें आशा है कि दो मैचों की सीरीज के दौरान रिवर्स स्विंग उनके लिए काफी कारगर साबित होगी। एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में सिर्फ 12 विकेट लिए हैं।

इंग्लैंड और श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट खेलनी है, जिसकी शुरुआत गॉल में 14 जनवरी से होगी। दूसरा टेस्ट भी यहीं खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लिश टीम भारत दौरा करेगी।

Trending


एंडरसन ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "श्रीलंका में मैंने देखा है कि स्पिनरों ने हमेशा कमाल किया है। यहां की विकेट स्पिनरों को मदद करती है लेकिन इस बार हमारे पास अच्छा पेस अटैक है और मैं खासतौर पर यहां मिलने वाली रिवर्स स्विंग की मदद से अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहूंगा।"

एंडरसन 600 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले पेस बॉलर हैं। अब वह भारत के अनिल कुम्बले से 20 विकेट दूर रह गए हैं। कुम्बले का रिकार्ड तोड़ते ही वह श्रीलंका के मुथैयार मुरलीधरन और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न के बाद टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement