इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैंफर्ड मैदान पर 19 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में एक बदलाव हुआ है। जी हां, मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को एक बार फिर शामिल किया गया है, वहीं ओली रॉबिन्सन अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
दरअसल, ओली रॉबिन्सन हेडिंग्ल टेस्ट (तीसरे टेस्ट) के दौरान परेशानियों में नज़र आए थे। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में 11.2 ओवर गेंदबाज़ी की थी, जिसके बाद उन्हें पीठ में ऐंठन के कारण वापस ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा था। इसके बाद वह इंग्लिश टीम के लिए बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे, लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने टीम के लिए गेंदबाज़ी नहीं की।
बता दें कि हाल ही में ओली रॉबिन्सन ने यह खुलासा किया था कि वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं, लेकिन इसके बावजूद इंग्लिश टीम ने बदलाव करना जरूरी समझा है। ओली रॉबिन्सन एशेज 2023 में अब तक अपनी टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 3 मैचों में इंग्लिश टीम के लिए 10 विकेट झटके हैं। वहीं बात करें अगर जेम्स एंडरसन की तो उनके लिए यह सीरीज कुछ खास नहीं रही है। पहले दो मैचों में वह प्लेइंग इलेवन में शामिल थे, लेकिन वह इस दौरान सिर्फ 3 विकेट ही चटका सके जिसके कारण उन्हें तीसरे टेस्ट में ड्रॉप किया गया।