Advertisement
Advertisement
Advertisement

'याद रखो विराट कोहली का इस सीरीज में औसत 20 का है', जेम्स एंडरसन ने उगला जहर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच भी काफी ज्यादा बहस हुई थी। इस बीच जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर उनपर तंज कसा

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 25, 2021 • 12:44 PM
Cricket Image for James Anderson Says We Have Bowled Well Against Virat Kohli
Cricket Image for James Anderson Says We Have Bowled Well Against Virat Kohli (James Anderson on Virat Kohli ( Image Source: Google))
Advertisement

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान दोनों ही देशों के खिलाड़ियों के बीच काफी तनाव का माहौल देखा गया था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच भी काफी ज्यादा बहस हुई थी। इस बीच जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर उनपर तंज कसा है।

यूके टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में एंडरसन ने लिखा, 'जब आप मैदान पर विराट कोहली जैसे किसी एनिमेटेड व्यक्ति के सामने आते हैं, तो वह लोगों को गलत तरीके से परेशान कर सकता है। यह उन चीजों में से एक है। आप क्रिकेट में हर तरह के किरदारों को देखते हैं और मैंने उनके खिलाफ खेले हैं, जो विराट कोहली से भी ज्यादा प्रतिस्पर्धी हैं और, मैं उनसे निपटने में कामयाब रहा हूं।'

Trending


एंडरसन ने आगे लिखा, 'वास्तविक फोकस क्रिकेट पर रखने की जरूरत है ना की इसके साथ आने वाले शोर पर। हमें यह याद रखना होगा कि विराट कोहली का इस सीरीज में 20 का औसत है, यह साबित करता है कि हमने एक महान खिलाड़ी को अच्छी गेंदबाजी की है। लेकिन मैं चाहता अगर उनका 80 का भी औसत होता लेकिन हम 1-0 से आगे होते ना की वो।'

बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 129 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच में 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement