इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। 38 साल के एंडरसन ने पहली पारी में 46 रन देकर 2 और दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में एंडरसन ने शुभमन गिल (50), अंजिक्य रहाणे (0) औऱ ऋषभ पंत (11) जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही वह 30 की उम्र के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
30 की उम्र पूरी करने के बाद एंडरसन ने अपने करियर में खेले गए 87 टेस्ट मैच की 164 पारियों में 343 विकेट चकटाए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (Courtney walsh) का रिकॉर्ड तोड़ा। 30 की उम्र के बाद वॉल्श ने अपने करियर खेले गए 81 टेस्ट मैचों की 147 पारियों में 341 विकेट हासिल किए थे।
James Anderson Masterclass, Two peach of a deliveries
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2021
.
.#indveng #indiancricket #teamindia #english #british #joeroot #jamesanderson #jimmyanderso' pic.twitter.com/FT7Wzhs6lN