Advertisement
Advertisement
Advertisement

The Hundred: 'एक पुरानी कहावत है, हर कुत्ते का दिन आता है'

द हंड्रेड में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स निशम जॉनी बेयरस्टो की कप्तानी वाली वेल्श फायर की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 27 जुलाई को वेल्श फायर और सदर्न ब्रेव के बीच हुए मैच में वेल्श की

Advertisement
James Neesham reacts after his excellent three-wicket haul against Southern Brave in The Hundred
James Neesham reacts after his excellent three-wicket haul against Southern Brave in The Hundred (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 28, 2021 • 05:32 PM

द हंड्रेड में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स निशम जॉनी बेयरस्टो की कप्तानी वाली वेल्श फायर की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 28, 2021 • 05:32 PM

27 जुलाई को वेल्श फायर और साउदर्न ब्रेव के बीच हुए मैच में वेल्श की टीम ने 18 रनों की जीत दर्ज की जिसमें कप्तान बेयरस्टो ने 39 गेंदों में शानदार 72 रनों की पारी खेली थी।

Trending

हालांकि गेंदबाजी में नीशम ने भी विपक्षी टीम के मुख्य बल्लेबाजों को आउट किया जिससे वेल्श की जीत पक्की हो गई है। उन्होंने इस दौरान ब्रेव टीम के कप्तान जेम्स विंस को आउट किया जो 27 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके अलावा 14 गेंदों 25 रन बनाकर खतरनाक दिख रहे रॉस विटले को बोल्ड मारा। अपने तीसरे और आखिरी विकेट के रूप में उन्होंने ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन को आउट किया।

नीशम के इस जादुई प्रदर्शन के बाद द हंड्रेड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने इस ऑलराउंडर की तारीफ की जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हर कुत्ते का दिन आता है।

जेम्स नीशम ने द हंड्रेड के ट्वीट को रिप्लाई करते हुए लिखा,"एक पुरानी कहावत है, हर कुत्ते का दिन आता है।"

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्स की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 165 रन बनाए जिसके जवाब में साउदर्न ब्रेव की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी।

Advertisement

Advertisement