ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन एशेज सीरीज से हुए बाहर
4 अक्टूबर। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन पीठ में चोट की वजह से एशेज सीरीज के बाहर हो गए हैं। पैटिंसन के बाहर होने से कंगारू तेज गेंदबाजी
4 अक्टूबर। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन पीठ में चोट की वजह से एशेज सीरीज के बाहर हो गए हैं। पैटिंसन के बाहर होने से कंगारू तेज गेंदबाजी आक्रमण फीका हो गया है।
आपको बता दें कि पैटिंसन को चैपियंस ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी जिसके कारण ही वो बांग्लादेश दौरे और भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे में एक बार फिर वहीं चोट फिर से पैटिंसन के सामने आ गई है। मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें आप
Trending
ऐसे में एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पैटिंसन की फोटो पोस्ट कर इस बात की सूचना दी है। गौरतलब है कि पैटिंसन एक लाजबाव गेंदबाज हैं अभी उनकी उम्र केवल 27 साल की है और टेस्ट रिकॉर्ड भी पैटिंसन का कमाल का रहा है।
अबतक 17 टेस्ट मैच में 70 विकेट पैटिंसन चटका चुके हैं। निश्चित ही पैटिंसन के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण एशेज सीरीज के लिए कमजोर हुई है। मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें आप
James Pattinson has been ruled out of the #Ashes due to injury.
— ICC (@ICC) October 4, 2017
MORE: https://t.co/i2D97azCKL pic.twitter.com/pDgfuYwqp2