Jamie Overton 107M Six: इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जहां बीते रविवार (11 अगस्त) को टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के बीच खेला गया। इस मैच में निकोलस पूरन ने महज़ 33 बॉल पर नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
इस मैच में काफी लंबे छक्के देखने को मिले। निकोलस पूरन ने बल्लेबाजी के दौरान 113 मीटर लंबा छक्का लगाया जबकि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की पारी में जेमी ओवरटन ने 107 मीटर लंबा छक्का दे मारा। उनके इस छक्के का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ओवरटन के बल्ले से ये छक्का पारी की 99वीं गेंद पर देखने को मिला जब मैथ्यू पॉट्स ने गेंद बिल्कुल ओवरटन के पाले में डाल दी और ओवरटन ने खड़े-खड़े गेंद को स्टेडियम की छत तक पहुंचा दिया। ओवरटन के बल्ले से गेंद लगते ही एक मधुर आवाज़ आई और पता चल गया कि ये गेंद एक लंबे छक्के के लिए जाने वाली है। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
That's MASSIVE!
— The Hundred (@thehundred) August 11, 2024
Jamie Overton hits the ball 107 metres!#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/N4DBFKvmQU