Jamie Smith Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीराज का पांचवां मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश विकेटकीपर जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने विकेट के पीछे से धमाल मचाकर इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि इस 25 साल के खिलाड़ी ने जोस बटलर (Jos Buttler) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जेमी स्मिथ ने ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की पहली इनिंग के दौरान विकेट के पीछे साईं सुदर्शन, रविंद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा के कैच पकड़े। इसी के साथ वो भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर 20 डिसमिसल (19 कैच और एक स्टंप) पूरे कर चुके हैं।
उन्होंने ये कारनामा करते हुए जोस बटलर का चार साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा है और अब वो भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले इंग्लिश विकेटकीपर बन गए हैं। जेमी स्मिथ से पहले ये रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम था जो कि उन्होंने साल 2021-22 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 18 डिसमिसल करते हुए बनाया था। उन्होंने ये कारनामा 3 मैचों की 6 इनिंग में किया था।