ENG के बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने पहला शतक ठोककर रचा इतिहास, 94 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा
England vs Sri Lanka 1st Test: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेड़ियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान पहली पारी में...
England vs Sri Lanka 1st Test: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेड़ियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। स्मिथ ने 148 गेंदों में 8 चौके औऱ 1 छक्का जड़कर 111 रन की पारी खेली औऱ प्रभात जयूसर्या की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। स्मिथ पहली पारी में इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे।
जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले स्मिथ का यह पहला शतक है। इस शतकीय पारी के साथ ही स्मिथ ने खास रिकॉर्ड बना दिया।
Trending
स्मिथ इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 24 साल 42 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। स्मिथ ने इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज लेस एम्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 24 साल 63 दिन की उम्र में साल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा था।
बता दें कि स्मिथ ने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 70 रन बनाए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट में 95 रन पर आउट होकर शतक जड़ने से चूक गए थे।
Stat: At 24y 42d, Jamie Smith is the youngest England wicketkeeper to score a Test hundred. The record previously belonged to Les Ames, who did that at 24y 63d against the West Indies at Port of Spain in 1930.
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 23, 2024
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 236 रन बनाए थे। जिसके जवाब में स्मिथ के शतक की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।