Shikhar Dhawan (Google Search)
सूरत, 14 नवंबर | जम्मू-कश्मीर ने गुरुवार को यहां सीबी पटेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ई मैच में दिल्ली को आठ विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया। जम्मू-कश्मीर ने 25 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
जम्मू-कश्मीर के लिए मंजूर डार ने 24 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शुभम खजूरिया ने 49 और जतिन वाधवन ने 48 रन बनाए। खजूरिया ने 22 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के जबकि वाधवन ने 38 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए।
दिल्ली के ललित यादव ने एक विकेट हासिल किया।