रणजी ट्रॉफी के मौजूदा दौर में जम्मू-कश्मीर और बड़ौदा के बीच खेले गए मैच में एक नया बवाल देखने को मिला। इस मैच में विवाद इतना बढ़ गया कि जम्मू-कश्मीर की टीम ने बड़ौदा के खिलाफ तीसरे दिन बल्लेबाजी करने से इनकार तक कर दिया। जम्मू-कश्मीर ने आरोप लगाया कि घरेलू टीम बड़ौदा को अपने पक्ष में परिणाम देने के लिए पिच के साथ रात भर छेड़छाड़ की गई।
हालांकि, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मामला केवल पिच की नमी का था, जो सर्दियों के दौरान आम है। शनिवार को सुबह 1 घंटे 25 मिनट तक खेल शुरू नहीं हुआ और जम्मू-कश्मीर ने 10:55 बजे भारतीय समयानुसार अपनी दूसरी पारी फिर से शुरू करने से पहले मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह के हस्तक्षेप की जरूरत पड़ी।
खेल शुरू होने पर जम्मू-कश्मीर अपनी दूसरी पारी में 125/1 रन बनाकर 205 रन से आगे था और अंपायरों ने दिन में पहले खोए समय की भरपाई के लिए खेल को निर्धारित समय से एक घंटे आगे बढ़ा दिया। तीसरे दिन के खेल में स्पिनरों का दबदबा रहा और जम्मू-कश्मीर ने 112 रन पर आठ विकेट खो दिए और दूसरी पारी में 284 रन पर ढेर हो गई।