Paras Dogra Catch: मुंबई के कप्तान और स्टार बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी बीकेसी में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। रहाणे ने 36 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 16 रन की पारी खेली और उमर नजीर की गेंद पर कप्तान पारस डोगर ने उनका हैरतअंगेज कैच लपका।
पारी का 27वां ओवर करने आए उमर नजीर की गेंद पर रहाणे ने शॉट खेला। मिड ऑफ में फील्डिंग कर रहे 40 साल के पारस ने अपने बायीं तरफ हवा में डाइव मारकर एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका। पारस के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें नजीर ने पहली पारी में भी रहाणे को अपना शिकार बनाया था। रहाणे ने पहली पारी में 17 गेंदों में 12 रन की पारी खेली थी।
What. A. Catch
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 24, 2025
J & K captain Paras Dogra pulls off a sensational one-handed catch to dismiss Mumbai captain Ajinkya Rahane #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/vAwP5vY28P