Namibia vs Zimbabwe, Jan Frylinck: बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में नामीबिया के सलामी बल्लेबाज़ जान फ्राइलिंक ने बल्ले से तूफान खड़ा कर दिया। उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर युवराज सिंह के 18 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने से बस एक कदम दूर रह गए। फ्राइलिंक की इस पारी ने नामीबिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम रोल निभाया।
जिम्बाब्वे और नामीबिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 18 सितंबर को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नामीबिया की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही, जिसका श्रेय जाता है जान फ्राइलिंक को।
फ्राइलिंक ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और पारी में कुल 31 गेंदों पर 77 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जमाए। खास बात यह रही कि सिर्फ 14 गेंदों पर उन्होंने चौके-छक्कों से ही 68 रन बना दिए।