VIDEO:'जार्वो 69' ने कहा- ' टीम इंडिया चिंता मत करो, मैं तुम्हारी ढाल बनकर खड़ा रहूंगा'
IND vs ENG: जार्वो 69 अपना हुलिया बदलकर मैदान में घुसा था। जार्वो को सुरक्षाकर्मियों ने उठाकर मैदान से बाहर फेंका था। इस बीच जार्वो ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस घटना का पूरा वीडियो अपलोड किया है।
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 'जार्वो 69' के नाम से मशहूर इंग्लिश फैन ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। रोहित शर्मा का विकेट गिरते ही जार्वो को मैदान में बल्लेबाजी के लिए जाते हुए देखा गया था। बाद में जार्वो को सुरक्षाकर्मियों को उठाकर मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा था।
इस बीच जार्वो ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस घटना का पूरा वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जार्वो अपना हुलिया बदलकर मैदान में घुसा था। वहीं वीडियो में जार्वो ने कहा, 'सब लोग सोच रहे थे कि मैं रिटायर हो चुका हूं लेकिन ऐसा नहीं है। मैं दोबारा आ रहा हूं। टीम इंडिया चिंता मत करो मैं तुम्हारी ढाल बनकर खड़ा रहूंगा।'
Trending
जार्वो को सुरक्षाकर्मियों द्वारा उठाकर मैदान से ले जाते वक्त वह कुछ देर के लिए बाउंड्री लाइन पर बैठ गया था। वहीं अंत में उसने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन करना नहीं भूला। मालूम हो कि जार्वो लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भी टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में आ गया था। तब भी उसे सुरक्षाकर्मियों को मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा था।
इस घटना के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने भी ट्वीट कर रिएक्ट किया है। अश्विन ने ट्वीट कर लिखा, 'आज का खेल उतना ही अच्छा था जितना कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और जार्वो के शानदार इरादे और धैर्य के साथ मिल सकता है! इस तरह आगे बढ़ते रहो दोस्तों और जार्वो ऐसा मत किया करो।'