भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स (India vs England, 3rd Test) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। टीम इंडिया ने जैसे ही रोहित शर्मा का विकेट गंवाया तो विराट कोहली से पहले एक इंग्लिश फैन बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतर आया।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये फैन कोई और नहीं बल्कि जारवो 69 था जिसे लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी मैदान में घुसते हुए देखा गया था। उसके बाद उन्हें लॉर्ड्स स्टेडियम से ही बैन कर दिया गया था। अब एक बार फिर से वो सुर्खियों में हैं क्योंकि इस बार वो खाली हाथ नहीं बल्कि बैटिंग गीयर पहनकर मैदान पर उतरे।
इस घटना के बारे में जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को पता चला तो उन्हें जारवो को उठाकर मैदान से जबरदस्ती बाहर लेकर जाना पड़ा। इस घटना का ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
@imVkohli Bhaii, please wait ! Let me play today Legend came to crease at Number #4 #ViratKohli
— Sairamboppana (@Sairamboppana) August 27, 2021
#3rdTest#INDvsEND pic.twitter.com/9Afxovz72L