Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: जोश हेजलवुड की जगह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को टीम में शामिल किया है।  बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेहरेनडॉर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 वनडे औऱ 7 टी-20 इंटरनेशनल...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 09, 2021 • 12:16 PM
Cricket Image for IPL 2021: जोश हेजलवुड की जगह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
Cricket Image for IPL 2021: जोश हेजलवुड की जगह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज (Image Source: Google)
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को टीम में शामिल किया है। हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए तैयारी करने के उद्देश्य से आईपीएल से हटने का फैसला किया था।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेहरेनडॉर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 वनडे औऱ 7 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वह इससे पहले 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। बेहरेनडॉर्फ ने उस सीजन 5 मैच खेले थे और 5 विकेट अपने खाते में डाले थे। उस सीजन मुंबई की टीम चैंपियन बनी थी। 

Trending


चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।

बेहरेनडॉर्फ ने अपने टी-20 करियर में 79 मैच खेले हैं औऱ 7.20 की इकॉनमी से 90 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं।  

बेहरेनडॉर्फ ने 8 अप्रैल को तस्मानिया के खिलाफ हुए मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। गेंदबाजी में 33 रन देकर 3 विकेट औऱ बल्लेबाजी में नाबाद 35 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 

बिग बैश लीग के 10वें सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स के लए खेलते हुए बेहरेनडॉर्फ ने 16 मैचों में 23.31 की औसत और 7.03 की इकॉनमी रेट स 16 विकेट चटकाए थे।
 

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS