ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जेसन गिलेस्पी जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैचों में जीत का स्वाद चखाया उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में अपने ही देश यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। जेसन गिलेस्पी की प्लेइंग इलेवन में 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
जेसन गिलेस्पी ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी उम्मीद के मुताबिक भरोसा जताया है। जेसन गिलेस्पी ने अपनी टीम में 2 भारतीय खिलाड़ी को चुना है। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जेसन गिलेस्पी की ऑल टाइम इलेवन में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर के अलावा जेसन गिलेस्पी ने अपनी टीम में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को मैथ्यू हैडन के साथ बतौर ओपनल शामिल किया है। जेसन गिलेस्पी की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में श्रीलंका के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। जेसन गिलेस्पी ने अपनी टीम का विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को बनाया है।
