सिडनी, 13 जुलाई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी पापुआ न्यू गिनिया (पीएनजी) के नए मुख्य कोच होंगे। वह न्यूजीलैंड के दीपक पटेल का स्थान लेंगे। गिलेस्पी के पास बिग बैश लीग (बीबीएल) और ऑस्ट्रेलिया-ए टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी है। ऐसे में वह अस्थायी तौर पर पीएनजी के साथ जुड़ेंगे।
ऑस्ट्रेलिया-ए को हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना था, लेकिन बोर्ड के साथ जारी नए अनुबंध को लेकर विवाद के कारण खिलाड़ियों ने दौरे पर जाने से मना कर दिया। इसी कारण गिलेस्पी को समय मिला है और उन्होंने पीएनजी की जिम्मेदारी संभाली है। गिलेस्पी इंग्लिश क्रिकेट काउंटी यार्कशायर के भी कोच रह चुके हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने गिलेस्पी के हवाले से लिखा है, "मैं एक नए देश में नई टीम में कोचिंग का नया अनुभव लेने को तैयार हूं। इस जिम्मेदारी से मेरे अनुभव में इजाफा होगा। साथ ही मुझे कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। विराट कोहली ने मिताली राज को लेकर की ऐसी पोस्ट, फैंस के कमेंट के बाद किया डिलीट