Advertisement
Advertisement
Advertisement

जेसन होल्डर ने लगातार 4 गेंद पर झटके 4 विकेट, खास रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

जेसन होल्डर (Jason Holder) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। होल्डर ने 2.5 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज...

Advertisement
Jason Holder becomes the first player to take 4 wickets in last 4 balls bowled in a T20I innings
Jason Holder becomes the first player to take 4 wickets in last 4 balls bowled in a T20I innings (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 31, 2022 • 10:23 AM

जेसन होल्डर (Jason Holder) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। होल्डर ने 2.5 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 17 रनों से जीता और सीरीज 3-2 से अपने नाम की। आइए नजर डालते हैं होल्डर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 31, 2022 • 10:23 AM

वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए हैट्रिक लेने वाले जेसन होल्डर पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि यह इस फॉर्मेट की 26वीं हैट्रिक है। 

Trending

डबल हैट्रिक लेने वाले चौथे खिलाड़ी

जेसन होल्डर टी-20 इंटरनेशनल में डबल हैट्रिक (लगातार 4 गेंद पर 4 विकेट) लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले साल 2019 में राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ,लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ और 2021 में कर्टिस कैम्फर ने नीदरलैंड के खिलाफ यह खास कारनामा किया था।  

ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

टी-20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में डाली गई 4 आखिरी गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले जेसन होल्डर दुनिया के पहले खिली बन गए हैं। बता दें कि इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 विकेट अपने खाते में डाला

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 35) के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवरों में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जेम्स विंस ने 55 रन और सैम बिलिंग्स के लिए 41 रनों की पारी खेली।  
 

Advertisement

Advertisement