Jason Holder टी20I में पूरी करेंगे खास सेंचुरी, West Indies के इतिहास में कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पा (Jason Holder)
Jason Holder Record: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जेसन होल्डर (Jason Holder) बुधवार, 5 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (NZ vs WI T20 Series) में एक बेहद ही खास सेंचुरी पूरी कर सकते हैं। गौरतलब है कि जेसन होल्डर के पास वो कारनामा करने का मौका है जो कि वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में आज तक कोई भी गेंदबाज़ नहीं कर पाया।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, 33 वर्षीय जेसन होल्डर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर 6 विकेट चटकाते हैं तो वो इस फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले और एकलौते खिलाड़ी होंगे। जान लें कि फिलहाल इस दिग्गज गेंदबाज़ के नाम 81 टी20 इंटरनेशनल में 94 विकेट दर्ज हैं।
वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट