15 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपनी ऑल-टाइम इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों को जगह दी है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड द्वारा जारी वीडियो में होल्डर ने अपनी ड्रीम टीम चुनी, जिसमें सबसे ज्यादा पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के दो-दो और श्रीलंका और भारत के एक खिलाड़ी को जगह दी है।
होल्डर ने अपनी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी मैथ्यू हेडन और कुमार संगाकारा को सौंपी है। तीसरे नंबर पर रिकी पोटिंग और चौथे नंबर पर अपने हमवतन महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को रखा है। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पांचवें नंबर पर जगह दी है। विकेटकीपर की जिम्मेदारी उन्होंने एमड गिलक्रिस्ट को सौंपी है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर जैक कैलिस को चुना है।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
गेंदबाजी विभाग में उन्होंने तीन तेज गेंदबाजों औऱ एक स्पिनर को जगह दी है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज शेन वॉर्न को उन्होंने स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं तेज गेंदबाजी के लिए डेल स्टेन, कर्टली एम्ब्रोस औऱ, ग्लेन मैकग्रा जैसे खतरनाक गेंदबाजों को चुना है।