3 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान जेसन होल्डर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चौथे वन डे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 11 रन से हरा दिया। मेजबान टीम के 189 रन के जवाब में स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया सिर्फ 178 रनों पर ही ढेर हो गई। विंडीज की जीत के हीरो रहे होल्डर ने 9.4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 5 अहम विकेट हासिल किए, जिसमें कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल था।
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और शिखर धवन (5) और विराट कोहली (3) सिर्फ 25 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे (60) और महेंद्र सिंह धोनी (54) के अलावा कोई भी बल्लेबाज कैरेबियाई अटैक के सामनें नहीं टिक सका। भारत के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
दुनिया के नंबर 1 फिनिशर धोनी समदारी भरी पारी खेलते हुए टीम को जीत के बहुत करीब ले गए लेकिन 49वें ओवर में 176 रन के कुल स्कोर पर केसरिक विलियम ने उन्हें आउट कर भारत की उम्मीदों को तोड़ दिया। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका