Advertisement
Advertisement
Advertisement

होल्डर के पंच से ढेर हुई टीम इंडिया, वेस्टइंडीज ने चौथा वन डे 11 रन से जीता

3 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान जेसन होल्डर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चौथे वन डे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 11 रन से हरा दिया। मेजबान टीम के 189 रन के जवाब में स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया

Advertisement
Jason Holder shines as West Indies beat India by 11 runs in 4th ODI
Jason Holder shines as West Indies beat India by 11 runs in 4th ODI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 03, 2017 • 09:09 AM

3 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान जेसन होल्डर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चौथे वन डे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 11 रन से हरा दिया। मेजबान टीम के 189 रन के जवाब में स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया सिर्फ 178 रनों पर ही ढेर हो गई। विंडीज की जीत के हीरो रहे होल्डर ने 9.4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 5 अहम विकेट हासिल किए, जिसमें कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 03, 2017 • 09:09 AM

190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और शिखर धवन (5) और विराट कोहली (3) सिर्फ 25 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे (60) और महेंद्र सिंह धोनी (54) के अलावा कोई भी बल्लेबाज कैरेबियाई अटैक के सामनें नहीं टिक सका। भारत के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। 

Trending

दुनिया के नंबर 1 फिनिशर धोनी समदारी भरी पारी खेलते हुए टीम को जीत के बहुत करीब ले गए लेकिन 49वें ओवर में 176 रन के कुल स्कोर पर केसरिक विलियम ने उन्हें आउट कर भारत की उम्मीदों को तोड़ दिया।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान होल्डर ने सबसे ज्यादा 5 अल्जारी जोसेफ ने 2, और केसरिक विलियम, देवेंद्र बिशु,  और अश्ले नर्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले, विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंग्थ के कारण खुलकर नहीं खेल पाए और मेजबान टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी।

विंडीज की शुरुआत बेहद धीमी रही। उसने अपने 50 रन पूरे करने के लिए 15.2 ओवर लिए। एविन लुइस (35) और काइल होप (35) की सलामी जोड़ी रनों के लिए संघर्ष कर रही थी। 57 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने इस जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने काइल को केदार जाधव के हाथों कैच कराया।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कुलदीप ने लुइस की पारी का अंत 80 के कुल योग पर किया। यहां से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

रोस्टन चेस (24) रंग में आते इससे पहले ही कुलदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। शाई होप भी 25 रनों की अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और पांड्या का दूसरा शिकार बने। वह 136 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

कप्तान होल्डर ने 11 रनों का योगदान दिया। वह कुलदीप यादव की गेंद पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी के हाथों लपके गए। कुछ देर बाद केरन पावेल (2) भी पवेलियन लौट गए।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

एशले नर्स (4) और देबेंद्र बिशु 15 रनों का योगदान द सके। जोसेफ पांच और केसरिक विलियम्स दो रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत की तरफ से उमेश यादव और हार्दिक ने तीन-तीन विकेट लिए। कुलदीप को दो सफलता मिली। 2015 के बाद अपना पहला वनडे खेल रहे मोहम्मद शमी किफायती साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवरों में दो मेडेन ओवर फेंके और 33 रन दिए।

Advertisement

TAGS
Advertisement