Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs ENG: जेसन होल्डर की 'डबल हैट्रिक' के दम पर वेस्टइंडीज ने पांचवें T20I में इंग्लैंड को हराया, 3-2 से जीती सीरीज

जेसन होल्डर (Jason Holder) और अकील हुसैन (Akeal Hosein) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने केंसिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 17 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 31, 2022 • 07:02 AM
Jason Holder takes double hat-trick as West Indies beat England in final T20I, win series 3-2
Jason Holder takes double hat-trick as West Indies beat England in final T20I, win series 3-2 (Image Source: Twitter)
Advertisement

जेसन होल्डर (Jason Holder) और अकील हुसैन (Akeal Hosein) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने केंसिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 17 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3-2 के अंतर से सीरीज पर कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज के 179 रनों के जवाब में इंग्लैंड 19.5 ओवरों में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग (34) औऱ काइल मेयर्स (31) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 59 जोड़े। इसके बाद अगले 46 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड और रोवमैन पॉवेल ने पांचवें विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

टॉप स्कोरर रहे पोलार्ड ने 25 गेंदों में नाबाद 41 रन, वहीं पॉवेल ने 17 गेंदों में नाबाद 35 रनों की तूफानी पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद औऱ लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। टॉप स्कोरर रहे जेम्स विंस ने 35 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। वहीं सैम बिलिंग्स ने 28 गेंदों में 41 रन बनए। 

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी औऱ सैम बिलिंग्स औऱ क्रिस जॉर्डन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी, गेंद थी जेसन होल्डर के हाथ में। पहली गेंद नो बॉल थी, जिस पर बिलिंग्स ने एक रन चुराया, इसके बाद अगली गेंद का सामना जॉर्डन ने किया, जो डॉट रही। इसके बाद अगली 4 गेंदों पर होल्डर ने जॉर्डन, बिलिंग्स,आदिल रशीद और साकिब महमूद को आउट कर एक गेंद बाकी रहते हुए इंग्लैंड को ढेर कर दिया। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

जीत के हीरो रहे होल्डर ने 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, वह वेस्टइंडीज के लिए इस फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी और डबल हैट्रिक (4 गेदों में 4 विकेट) पूरी करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं।  इसके अलावा अकील हुसैन ने 4 विकेट अपने खाते में डाले। 


Cricket Scorecard

Advertisement