इंग्लैंड ने सोमवार (1 नवंबर) को शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के मुकाबले में श्रीलंका को 26 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। चार मैचों में इंग्लैंड की यह लगातार चौथी जीत है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के लिए वानिंदु हसरंगा (34) और (26) ने छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इस दौरान लग रहा था कि मैच श्रीलंका के पाले में जा रहा है, लेकिन जेसन रॉय और सैम बिलिंग्स की जोड़ी ने मिलकर हैरतअंगेज कैच पकड़कर इस साझेदारी को तोड़ा।
शानदार बल्लेबाजी कर रहे हसरंगा ने लियाम लिविंगस्टोन द्वारा डाले गए 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला। गेंद छक्के के लिए बाउंड्री के पार जाते हुए दिख रही थी, लेकिन रॉय ने अपने बाएं तरफ गिरते हुए कैच लपक ली और बाउंड्री से टकराने से पहले गेंद बिलिग्स (सब्स्टिट्यूट फील्डर) की तरफ फेंक दी। दोनों ने मिलकर इस शानदार कैच को पूरा किया।