विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय इस वजह से हुए IPL 2020 से बाहर, खुद किया खुलासा
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय ने कुछ दिनों पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था। अब उन्होंने इसके पीछे की वजह के बारे में बताया है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय ने कुछ दिनों पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था। अब उन्होंने इसके पीछे की वजह के बारे में बताया है।
रॉय ने क्रिकबज के बातचीत में कहा है कि फिटनेस और लगातार व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के कारण उन्होंने आईपीएल जैसे लोकप्रिय टी20 लीग से अपना नाम वापस लिया है।
Trending
रॉय पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरज से वह चोटिल होने के काऱण बाहर हो चुके हैं।
रॉय ने कहा कि," वो अभी कुछ महीने अपने आप पर मेहनत करेंगे और उसके बाद देखेंगे कि वो क्रिकेट के हिसाब से वह कहां हैं। । मैं इस ब्रेक के समय में खुद को और फिट कर लूंगा और फिर वापस मैदान पर वापसी करुंगा।"
आपकों बता दें की रॉय के आईपीएल से नाम वापस लेने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को टीम में शामिल किया है।