इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने आईपीएल 2022 से अपने नाम वापस ले लिया था। मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने बायो-बबल का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। जेयन रॉय के फैसले से फैंस काफी नाराज थे, लेकिन अब खुद रॉय ने अपने फैसले के पीछे की वज़ह बताई है।
31 साल के धाकड़ बल्लेबाज़ ने कठिन समय को याद करते हुए कहा, 'पीएसएल में मेरे लिए मानसिक तौर पर चीजे सही नहीं थी। मैं काफी अजीब जगह पर था। मैं अच्छा क्रिकेट खेल रहा था, लेकिन मैं खुद को इन्जॉय नहीं कर पा रहा था। मैं खुश नहीं था और वह मेरे लिए एक डार्क टाइम था।' जेसन रॉय ने आगे कहा, 'मैंने कुछ कठिन सालों के बाद घर पर दो अच्छे महीने बताए। मैंने कठिन समय के बाद घर पर नॉर्मल लाइफ जी।'
इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ के अनुसार बायो-बबल में बंद रहना काफी मुश्किल था, क्योंकि उस दौरान उन्हें अपने नवजात बच्चे से भी लंबे समय तक काफी दूर रहना पड़ा। रॉय बोले, 'मैं अपनी फैमिली से लंबे समय तक काफी दूर था। एक साल पहले 50 दिन से ज्यादा होटल में क्वारंटाइन में रहना फिर जनवरी में बच्चा। उससे दूर रहना काफी मुश्किल था।'
Jason Roy opens up on his difficult phase!#JasonRoy #PSL #England #Pakistan pic.twitter.com/1gltzHFmx5
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 20, 2022