Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: जेसन रॉय ने डेब्यू मैच में ठोका पचासा, SRH के लिए 8 साल बाद बनाए 2 महारिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए डेब्यू मैच में जेसन रॉय (Jason Roy) ने शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को दुबई मे खेले गए आईपीएल मुकाबले में रॉय ने 42 गेंदों में आठ चौकों और

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 28, 2021 • 01:00 AM
Jason Roy smashes half-century on Sunrisers Hyderabad debut
Jason Roy smashes half-century on Sunrisers Hyderabad debut (Image Source: BCCI)
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए डेब्यू मैच में जेसन रॉय (Jason Roy) ने शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को दुबई मे खेले गए आईपीएल मुकाबले में रॉय ने 42 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली और सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अहम रोल निभाया। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।  

हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले जेसन रॉय तीसरे खिलाड़ी बन गई है। उनसे पहले अमित मिश्रा ने 2013 में खेले गए हैदराबाद के पहले मैच में यह कारनामा किया था। 

Trending


इसके अलावा वह हैदराबाद के लिए IPL डेब्यू पर 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले शिखर धवन ने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में डेब्यू करते हुए 50 प्लस स्कोर बनाया था। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विकेट पर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने जेसन के 60 jv और विलियम्सन के 41 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के मदद से नाबाद 51 रनों की पारी के दम पर 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीता। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement