आईपीएल 2021 के 49वें मैच में सनराईजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन ताज़ा समाचार लिखे जाने तक हैदराबाद की टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं और उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित होता दिख रहा है।
हैदराबाद के फैंस को उम्मीद थी कि एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय उनकी टीम को तेज़तर्रार शुरुआत देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो शिवम मावी की गेंदों पर कांपते हुए नज़र आए। आउट होने से पहले रॉय ने 13 गेंदों में 10 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 76.92 का रहा।
जिस ओवर में रॉय आउट हुए उस ओवर में मावी ने उनके बल्ले से कुछ गेंदें छुने तक नहीं दी। आलम ये था कि रॉय फ्री हिट पर सिंगल तक नहीं ले पाए। एक युवा भारतीय गेंदबाज़ का एक इंटरनेशनल बल्लेबाज़ पर हावी होना सचमुच आंखों को आनंद देने वाला नज़ारा था।