जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 240 रनों की जरूरत है। इस टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने कड़ा संघर्ष दिखाया और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान काफी बार खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली और उन्हीं में से एक बार जसप्रीत बुमराह और मार्को जानसेन भी भिड़ गए।
अपना महज दूसरा टेस्ट खेल रहे मार्को जानसेन ने सीनियर जसप्रीत बुमराह पर पहले तो जमकर बाउंसर्स की बारिश की और इस दौरान जब बुमराह ने उन बाउंसर्स का आक्रामक होकर सामना किया तो जानसेन बौखला गए और बेहद शांत स्वभाव के माने जाने वाले बुमराह से भिड़ गए।
ये दोनों खिलाड़ी पिछले सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच कहासुनी काफी आगे तक बढ़ गई। जब जानसेन ने बुमराह को घूरकर देखा और कुछ बोला तब बुमराह ने भी अपने पैर पीछे नहीं खींचे और वो भी पिच के बीच में जाकर जानसेन से भिड़ गए। इसके बाद अंपायर्स को बीच में आकर मामले को शांत करना पड़ा।
— Lodu_Lalit (@LoduLal02410635) January 5, 2022